माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय झाबुआ श्री राजेश कुमार गुप्ता साहब के निर्देशानुसार जिला न्यायालय झाबुआ का ग्रंथालय/लेखन सामग्री अनुभाग को पूर्व में पुराने भवन में स्थित होने से उसे वर्तमान में सुचारू रूप से स्थित लेखा अनुभाग के समीप स्थापित किया गया है जिसमे न्यायिक अधिकारीगण, अभिभाषकगण के अध्ययन हेतु बैठक व्ययवस्था की सुविधा उपलब्ध है तथा तैरवे वित्तआयोग के अंतर्गत समस्त न्यायिक अधिकारीगण को प्रदाय की गयी विधि पुस्तकें न्यायिक अधिकारीगण के अधीनस्थ कर्मचारीगण द्वारा विधिवत पंजी संधारित की जा रही है|
उसी अनुभाग में लेखन सामग्री को भी व्यवस्थित रूप से संरक्षित रखा गया है जिन्हें इस न्यायिक स्थापना के समस्त न्यायालय एवं अनुभागों के उपयोग हेतु वितरित किया जाता है| वर्तमान में जिला न्यायालय झाबुआ के ग्रंथालय अनुभाग में लगभग 8500 न्यायिक उपयोगी विधि पुस्तकें उपलब्ध है माननीय रजिस्ट्री जबलपुर के निर्देशानुसार Koha Integrated Library Management System Software में समस्त विधि पुस्तकों की प्रविष्टि की जा चुकी है जिससे ग्रंथालय में उपलब्ध पुस्तकों को मात्र एक क्लिक पर खोजा जा सकता है| साथ-ही स्टॉक में उपलब्ध एवं आवंटित पुस्तकों का लेखा-जोखा संबंधित जानकारी दर्शित हो सकती है