Ujjain
नवीन न्यायालय भवन
जिला उज्जैन का नवीन न्यायालय भवन कुल 3.467 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित किया गया है। इससे बनाने हेतु पूर्व में दिनांक 09.05.2006 को 0.892 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई थी तत्पश्चात् दिनांक 20.10.2009 को 2.575 हेक्टेयर भूमि अतिरिक्त रूप से आवंटित की गई है।
जिला उज्जैन के नवीन न्यायालय भवन निर्मित किए जाने हेतु दिनांक 04.08.2007 को भूमि पूजन किया गया है तथा न्यायालय भवन को बनाने हेतु 28,12,21000 (अठ्ठाईस करोड़ बारह लाख इक्कीस हजार रूपये) की लागत हेतु प्रपोजल तैयार किया गया था। उक्त भवन का निर्माण बी.आर.गोयल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रायवेट लिमिटेड इंदौर द्वारा किया गया है। नवीन न्यायालय भवन का कुल निर्मित भाग 15840 वर्गमीटर है, जिसमें 12800 वर्गमीटर न्यायालय भवन तथा शेष 3040 वर्गमीटर में सर्विस बिल्डिंग का निर्माण किया गया है।
जिला उज्जैन का नवीन न्यायालय भवन दो मंजिला बना हुआ है, जिसमें तल मंजिल 4500 वर्गमीटर पर निर्मित होकर उसमें 12 न्यायालय कक्ष मय विश्राम कक्ष, 02 मालखाना कमरे, 04 अभिलेखागार, नजारत अनुविभाग, विधिक सहायता आफिस, इलेक्ट्रिसिटी एवं सिक्युरिटी रूम बने हुए है। नवीन न्यायालय भवन की प्रथम मंजिल 4200 वर्गमीटर पर निर्मित होकर उसमें पर 10 न्यायालय कक्ष मय विश्राम कक्ष, सेंट्रलाईशन फाईलिंग सेक्शन, सर्वर रूम, कापिंग सेक्शन, तलवाना सेक्शन, लेखा एवं स्थापना अनुविभाग, कान्फेंस रूम निर्मित है। द्वितीय मंजिल 4100 वर्गमीटर पर निर्मित होकर उसमें 10 न्यायालय कक्ष मय विश्राम कक्ष, ट्रेनिंग रूम, कान्फेंस रूम, मिटिंग हाॅल, डी.पी.ओ./ए.डी.पी.ओ. आफिस, जी.पी./ए.जी.पी. आफिस, ग्रंथालय अनुविभाग निर्मित है।
जिला उज्जैन के नवीन न्यायालय भवन में सर्विस बिल्डिंग 3040 वर्गमीटर पर निर्मित होकर उसमें ज्युडिशियल लाॅकअप, बैंक, पोस्ट आफिस, केंटिन, वकील चेम्बर एवं वकील बैठक हाॅल, पीटिशनर राईटर बैठक, वकीलों के लिये कान्फेंस हाॅल, वकीलों की लाईब्रेरी निर्मित है। जिला उज्जैन के नवीन न्यायालय भवन एवं सर्विस बिल्डिंग में वाॅटर कुलर लगाये गये है ।
जिला उज्जैन के नवीन न्यायालय भवन में 250 किलोवाॅट का 01 डीजल जरनेटर, 04 लिफ्ट जिसमें 02 लिफ्ट न्यायाधीश हेतु तथा 02 लिफ्ट विकलांग व्यक्तियों एवं वृद्ध वकीलों के लिये लगी है इसके साथ ही नवीन न्यायालय भवन में विकलांग व्यक्तियों हेतु रेम्प की सुविधा उपलब्ध है। जिला उज्जैन के नवीन न्यायालय भवन में 02 ट्रांसफार्मर जिसमें से 01 न्यायालय भवन में तथा 01 सर्विस बिल्डिंग में लगा है। इसके साथ ही न्यायाधीशगण एवं न्यायालय के कर्मचारियों के लिये वाहन पार्किंग शेड बनाये गये हैं तथा अभिभाषकों एवं पक्षकारों के लिये पृथक से पार्किंग स्थल बनाया गया है।